Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News20 Students Suspended at Babasaheb Ambedkar University Amid Protests Over Harassment Case

बीबीएयू के 20 निलंबित छात्रों ने किया प्रदर्शन

Lucknow News - बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में 20 छात्रों को ससपेंड कर दिया है। छात्रों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी बातचीत के उन्हें सस्पेंड किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 March 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएयू के 20 निलंबित छात्रों ने किया प्रदर्शन

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते दो दिनों में 20 छात्रों को ससपेंड कर दिया है। इसके खिलाफ छात्रों ने आम्बेडकर भवन के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि बीते सात मार्च को संघमित्रा विस्तार महिला छात्रावास में एक लड़की के साथ ऑफिस असिस्टेंट द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। ऑफिस असिस्टेंट विनय और मैट्रन रेनू पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। मामला इंटरनल कंप्लेंट कमेटी में भेज दिया गया था। इसी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना बात किए 20 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। इस पर छात्रों ने प्रदर्शन कर सस्पेंशन वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की बात कही। वहीं, कुलपति प्रो आरके मित्तल ने छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने को कहा। साथ ही रिव्यू मीटिंग में निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें