कंटेनर से 19 गोवंश बरामद, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
गोवंशीय मवेशियों की तस्करी के खिलाफ रौनाही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास छापामारी कर गोवंशीय मवेशियों को लादकर ले जा रहे एक...
गोवंशीय मवेशियों की तस्करी के खिलाफ रौनाही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास छापामारी कर गोवंशीय मवेशियों को लादकर ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ लिया। उसके अंदर क्रूरता पूर्वक 19 गोवंशीय मवेशी लादे गए थे।
पुलिस ने इस धरपकड़ में ट्रक चालक सहित इस गोतस्करी के धंधे से जुड़े दो अन्य लोंगो को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। ट्रक चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर ट्रकों पर लादे गए मवेशियों को एक पशु बाजार में लाकर सुरक्षित उतारा तो ट्रक में ठूंस कर लादे गए 19 बैलों में एक कि मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक से डेढ़ दर्जन मवेशियों को सुरक्षित उतार कर अपने कस्टडी में कर लिया है। गोवंशीय मवेशियों के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी गोवंशीय मवेशी पंजाब से बिहार को वध के लिए ले जाए जा रहे थे।
कार्यवाहक रौंनाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वध के लिए पंजाब से बिहार को ले जाए जा रहे डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गोतस्करी में शामिल ट्रक चालक व दो अन्य सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।