Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News1857 NCC Cycling Campaign Launched from Lucknow to Commemorate First War of Independence

संग्राम 1857 एनसीसी साइकिलिंग अभियान लखनऊ से रवाना

Lucknow News - लखनऊ से 6 जनवरी को 1857 एनसीसी साइकिलिंग अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 15 सदस्यीय दल के साथ 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। अभियान का उद्देश्य 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में है। दल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता संग्राम 1857 एनसीसी साइकिलिंग अभियान को 6 जनवरी की सुबह लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने 15 सदस्यीय अभियान दल के साथ साइकिल चलाकर उन्हें अगले गंतव्य के लिए लखनऊ सीमा पर विदा किया। यह अभियान 17 दिनों में कुल 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में यूपी एनसीसी निदेशालय ने आयोजित किया है।

अभियान दल में टीम लीडर, आगरा एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग शामिल हैं। इस अभियान में यूपी एनसीसी निदेशालय के एनसीसी कैडेट शामिल हैं, जिनमें पांच बालिका कैडेट हैं। यह अभियान 4 जनवरी 2025 को लखनऊ पहुंचा, जहां इसे लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने स्वागत किया था। अभियान दल यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और नई दिल्ली में पीएम की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें