लखनऊ पहुंची एनसीसी साइकिलिंग संग्राम 1857 की झलक
Lucknow News - -मेरठ से 500 किमी. की दूरी तय करके लखनऊ के मध्य कमान पहुंचा अभियान -जीओसी-इन-सी
संग्राम 1857 एनसीसी साइकिलिंग अभियान का मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने ने स्वागत किया। 17 दिनों में 2000 किलोमीटर की कुल दूरी तय करने वाला यह अभियान दल 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में यूपी एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित किया गया है। आगरा एनसीसी समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग समेत अभियान दल में 15 लोग शामिल हैं। इस दल में यूपी एनसीसी निदेशालय के कैडेटों में से पांच बालिका कैडेट भी शामिल हैं। यह अभियान एक जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू हुआ जो सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और विद्रोह के महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगा। 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद यह दल शनिवार को लखनऊ पहुंचा। इस मौके पर यूपी एनसीसी निदेशालय के कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया, जिसमें 1857 के विद्रोह की महत्वपूर्ण घटनाओं, भावी पीढ़ियों पर इसके प्रभाव और विद्रोह में योगदान देने वाली हस्तियों पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार और मध्य कमान और यूपी एनसीसी निदेशालय के अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह अभियान आने वाले दिनों में यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।