Notification Icon

16 लाख से ज्यादा बहनों ने बस में मुफ्त यात्रा की

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रक्षाबंधन पर 16 लाख से ज्यादा महिलाओं व युवतियों ने यूपी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 Aug 2024 03:15 PM
share Share

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रक्षाबंधन पर 16 लाख से ज्यादा महिलाओं व युवतियों ने यूपी की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की। योगी सरकार ने हमेशा की तरह इस बार भी बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी थी। इस पर परिवहन निगम ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्ययभार उठाया। इस मौके पर परिवहन निगम ने 2,000 अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई थी।

परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि महिलाओं ने इस सुविधा की काफी सराहना की। साथ ही मांग की कि आने वाले समय भी इसे जारी रखा जाए। इस सुविधा को देने के लिये बस स्टेशन पर अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहे। जो बहने राखी नहीं लायी थी, उनके लिये राखी व मिष्ठान उपलब्ध कराया गया था। वर्ष 2017 से 2024 तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इस तरह की निशुल्क यात्रायें करायी जा चुकी हैं।

कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिली

एमडी ने बताया कि रक्षाबन्धन पर बसों की सुविधा ठीक से मिले, इसके लिये कर्मचारी 24 घंटे मुस्तैद रहे। इस दौरान ड्राइवरों व कंडक्टरों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर तीन हजार रुपये और वर्कशाप के कर्मचारियों को 1200 रुपये दिये गए। विभाग का दावा है कि कहीं भी बस से किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में कोई ड्राइवर नशे में नहीं मिला। महिलाओं के साथ भी अभद्रता व अन्य शिकायतें नहीं मिली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें