करो योग रहो निरोग दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए 150 प्रतिभागी
गोंडा जिले में योग पखवाड़ा के तहत गुरुवार को करो योग रहो निरोग दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता कलक्ट्रेट गेट से शुरू होकर सर्किट हाउस...
गोंडा जिले में योग पखवाड़ा के तहत गुरुवार को करो योग रहो निरोग दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता कलक्ट्रेट गेट से शुरू होकर सर्किट हाउस पर समाप्त हुई।
प्रतियोगिता में पीएससी लाइन, पुलिस लाइन, हाउसिंग कॉलोनी, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लगभग 150 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में अमृता प्रथम, रोशनी द्वितीय व अंशु तृतीय, अर्चना चौथा स्थान, काजल पांचवा स्थान, वैश्णवी छठा स्थान शिवांगी सातवां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालक वर्ग में दीपक पाल प्रथम सौरभ पांडे द्वितीय दीपक भारती तृतीय मनजीत चौथा स्थान सानू पांचवा और मनीष ने छठा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक स्टाफ उपस्थित रहे।
उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, संयोजक जानकी शरण द्विवेदी, जनपदीय क्रीड़ा सचिव माध्यमिक राम नगीना यादव, खेल अनुदेशक सत्येंद्र कुमार, प्रशांत कुमार व्यायाम शिक्षक, ओम शंकर यादव, कोच सीमा साहू तथा अन्य ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस के जवान उपस्थित रहे। विजेताओं को 30 जून को समापन समारोह पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह,जिला व्यायाम शिक्षक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।