Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News14th Federation Cup National Bodybuilding Championship Kerala s Chitrajesh Matheesan Wins Overall Title

महिला मॉडल फिजिक में उत्तर प्रदेश की संजू रानी बनीं विजेता

Lucknow News - महिला मॉडल फिजिक में उत्तर प्रदेश की संजू रानी बनी विजेता - ओवरऑल विजेता बने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
महिला मॉडल फिजिक में उत्तर प्रदेश की संजू रानी बनीं विजेता

14वें फेडरेशन कप के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दम दिखाने को देश भर से खिलाड़ी यहां पहुंचे। इस चैंपियनशिप में केरल के चित्रेश मतेसन ओवर ऑल विजेता बने। फेडरेशन के साथ ही उन्होंने एक लाख रुपये की ईनामी राशि पर भी कब्जा कर लिया। साथ ही 350 सीसी की बुलेट भी ईनाम में दी गई। महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी. तक) की कैटेगरी में त्रिपुरा की रीता नाग व (155 सेमी से अधिक) की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही। पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक (165 सेंटीमीटर तक ) की कैटेगरी में महाराष्ट्र के युवराज प्रकाश जयदेव विजेता बने एवं (165 सेंटीमीटर से अधिक) की कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अफराज खान विजेता रहे।

इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की देखरेख में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह रहे। इस प्रतियोगिता में 50 किग्रा लेकर से 100 किग्रा अधिक एवं 155 सेंटीमीटर से 165 सेंटीमीटर तक के देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों ने भी दम दिखाया। इस मौके पर यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी, महासचिव विश्वास राव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पाण्डेय, इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन, पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रेमचंद डेगरा मौजूद रहे।

परिणाम

सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग (55 किग्रा) कैटेगरी में शिवचरण सुंडी (झारखंड) विजेता रहे। दूसरा स्थान महाराष्ट्र दीपेश जनार्दन भोर और तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ के सतेंद्र मेरावी को मिला। सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग (60 किग्रा) कैटेगरी में संतोष बावर यादव (महाराष्ट्र) विजेता रहे। दूसरा स्थान महाराष्ट्र के नितेश शंकर कोलेकर और केरला के सुदीप के तीसरे स्थान पर रहे ।

परिणाम

महिला मॉडल फिजिक (155 सेंटीमीटर ) कैटेगरी में त्रिपुरा से रीता नाग विजेता रही। दूसरे स्थान पर पंजाब की सिबानी दास रही।तीसरा स्थान महाराष्ट्र की शीतल संतोष वाडेकर को मिला।

महिला मॉडल फिजिक (155 सेंटीमीटर ओवर) कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल से मोउसुमी मोंडल बरुआ रही। उत्तर प्रदेश की ही चित्रांगदा पाण्डेय को तीसरा स्थान मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें