हाईवे पर बर्थडे पार्टी में गैंगस्टर भी शामिल थे, हवाई फायरिंग के आरोपित 14 गिरफ्तार
Lucknow News - मड़ियांव पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास बर्थडे पार्टी मनाने और हवाई फायरिंग करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की।...
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे जाम कर बर्थडे पार्टी मनाने और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में 14 लोगों को मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की गई तो पता चला कि बर्थडे पार्टी में गैंगस्टर भी शामिल हुए थे, जिनके खिलाफ अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। मड़ियांव पुलिस ने सोमवार रात भी दो आरोपितों को पकड़ा था। मुख्य आरोपित और उसके कई साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा जाम कर बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि जन्मदिन गायत्री नगर निवासी राघवेंद्र सिंह राघव का था। इसमें गायत्रीनगर निवासी शमशेर अंसारी, सुमित सैनी समेत बड़ी संख्या में युवक शामिल हुए। कार के बोनट पर एक साथ कई केक रख कर काटे गए। ‘छतिए में 36 गोली पार हो जाई गाना बजा कर डांस करते हुए कार की छत पर चढ़ कर फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की फुटेज की मदद से पुलिस ने मंगलवार को मड़ियांव रामलीला मैदान निवासी एंबुलेंस ड्राइवर जैद खान, हरिओम नगर निवासी हर्ष त्रिवेदी, सर्राफ अंकित रस्तोगी, श्रीनगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता विकास, गायत्रीनगर निवासी जोमैटो कर्मी विपिन, प्रभातपुरम निवासी सिद्धार्थ, पीओपी कारीगर सुमित सिंह, मोहिबुल्लापुर निवासी फैसल, श्रीनगर निवासी संजू राजपूत, कृष्णा अवस्थी, नौबस्ता निवासी सौरभ पाण्डेय, ड्राइवर मनीष वर्मा, होटल कर्मी अमन मिश्र और नौबस्ता निवासी आदर्श शुक्ल को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दरोगा प्रदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।
मुख्य आरोपित के साथ गैंगस्टर भी फरार
पुलिस का कहना है कि राघवेंद्र सिंह एक विधायक के साथ जुड़े होने का दावा करता है। प्रभाव जमान के लिए कई फोटो भी उसने सोशल मीडिया में अपलोड कर रखी है। वायरल फुटेज में दो गैंगस्टर भी नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ अलीगंज कोतवाली में तत्कालीन इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने 15 अप्रैल 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि फुटेज की मदद से 14 लोग दबोचे गए हैं। अन्य लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।