राजधानी में 13 कोरोना मरीजों की थमी सांसें
Lucknow News - लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राजधानी में 13 कोरोना मरीजों थमी सांसेंराजधानी में 13 कोरोना मरीजों थमी सांसेंराजधानी में 13 कोरोना मरीजों थमी सांसेंराजधानी में 13 कोरोना मरीजों थमी सांसेंराजधानी में 13...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस से 14 मरीजों की मौत हो गई। इसमें 13 मरीज लखनऊ के थे। लखीमपुर खीरी के एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान सांसें उखड़ गईं।चौक निवासी 34 वर्षीय महिला की केजीएमयू कोरोना वार्ड में सांसें थम गईं। वह डायबिटीज से भी पीड़ित थीं। डायबिटीज पीड़ित अलीगंज के 47 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि पर 20 सितंबर को उन्हें केजीएमयू कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। जानकीपुरम की 57 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस ने जान ले ली। उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की पहले से समस्या थी। गंभीर अवस्था में उन्हें 18 सितंबर को भर्ती किया गया था। लखीमपुर पलिया टोला निवासी 65 वर्षीय की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। ब्लड प्रेशर की परेशानी थी।सोमवार कोरोना अपडेटकुल मामले 47785मौत 604स्वस्थ्य 36826उपचाराधीन 10355कोरोना रात 10 बजे बेड की स्थितिअस्पताल भर्ती बेड खालीकेजीएमयू 276 224लोकबंधु 210 45लोहिया 145 10एरा 267 133
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।