UP TET: सेंटरों पर पहुंचने लगे छात्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आज रविवार को दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 बजे से 5999 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में 6260 अभ्यर्थियों की परीक्षा 2.30 बजे से होगी। डीएम...
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आज रविवार को दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 बजे से 5999 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में 6260 अभ्यर्थियों की परीक्षा 2.30 बजे से होगी। डीएम जेबी सिंह व टीईटी के नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता ने सुबह 7 बजे सभी 22 सेक्टर व 11 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक की और परीक्षा में कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्र व्यस्थापकों को परीक्षा से जुड़ी गाइड लाइन बता दी गई है। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, रघुकुल विद्यापीठ, महर्षि विद्या मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।