खेल खेल में दुपट्टा कसने से 11वर्षीय लड़की की मौत।
Lucknow News - वृंदावन योजना,गोल चौराहे के पास सेक्टर 6 का मामला।
वृंदावन योजना में गोल चौराहे के पास सेक्टर छह की घटना लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद पीजीआई के वृंदावन योजना के सेक्टर छह में मंगलवार देर शाम घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही रोशनी यादव (11)के गले में दुपट्टा कस गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घरवालों ने उसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोल चौराहे के पास झुग्गी झोपड़ी में कमलधारी यादव पत्नी राजेश्वरी, बेटी रोशनी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। कमलधारी राजमिस्त्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोशनी बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच किसी बच्चे ने गले में पड़े दुपट्टे को खींचकर लिया। एकाएक दुपट्टा कसने से रोशनी बेसुध होकर गिर गई। शोर शराबा सुनकर घरवाले दौड़ पड़े। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में परिवारीजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।