एलयू: स्थापना दिवस के आयोजन को 10 समितियां गठित
- कुलसचिव ने समितियों का गठन कर आदेश जारी किया लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय
- कुलसचिव ने समितियों का गठन कर आदेश जारी किया लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले 104वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर 10 समितियों का गठन किया गया है। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। जिसकी सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन, मंच सज्जा, मुद्रण, सांस्कृतिकी, स्वागत, वालेंटियर, अनुशासनात्मक, परिसर साज सज्जा, स्वल्पाहार और तकनीकी समिति गठित की गई है। आयोजन समिति में संकायाध्यक्ष, डीएसडब्ल्यू, अधिष्ठाता अकादमिक, अधिष्ठाता शोध, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास समिति, कुलसचिव या परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, कुलानुशासक, कार्य अधीक्षक, अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष, द्वितीय परिसर निदेशक, सांस्कृतिकी निदेशक, भूमि एवं उद्यान अधीक्षक, प्रबंध विज्ञान संस्थान के विशेष कार्याधिकारी और आयोजन सचिव डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव हैं। जबकि मंच सज्जा समिति की संयोजक डीन मैनेजमेंट प्रो. संगीता साहू को बनाया गया है। उनके साथ भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. मनोज शर्मा, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग की डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज और व्यापार प्रशासन की डॉ. निमिषा कपूर हैं। इसी तरह अन्य समितियों में भी संयोजक और सदस्यों को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।