Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News100 year old Aishbag water works will get new life

100 साल पुराने ऐशबाग वाटर वर्क्स को मिलेगा नया जीवन

Lucknow News - पानी की गुणवत्ता सुधरेगी-जल निगम बना रहा 60 एमएलडी का आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 March 2020 09:18 PM
share Share
Follow Us on

पानी की गुणवत्ता सुधरेगी, प्रदेश में पहला ऐसा प्लांट होगा जो ट्यूब सेटलर टैक्नोलॉजी से चलेगा

-जल निगम बना रहा 60 एमएलडी का आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

-35 सौ स्क्वायर मीटर में होगा निर्मित, 128 करोड़ की लागत आएगी

लखनऊ। पल्लव शर्मा

100 साल पुराने ऐशबाग वाटर वर्क्स में पारंपरिक तरीके से हो रही गोमती के पानी की शुद्धता में अब सुधार आने वाला है। इसके लिये जल निगम यहां 60 एमएलडी का आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहा है। जो ट्यूब सेटलर टैक्नोलॉजी पर आधारित होगा। यह प्लांट उत्तर प्रदेश में अपने आप का पहला प्लांट होगा जहां नई टैक्नोलॉजी से पानी शुद्ध किया जाएगा।

इसमें जल को फिल्टर करने क्षमता तो बढ़ेगी ही पानी को शुद्ध करने की क्षमता भी पहले से अधिक हो जाएगी। यह काम्पेक्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 35 सौ स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है। जल निगम अधिकारियों के मुताबिक अभी तक ऐशबाग वॉटर वर्क्स में गोमती के पानी का शोधन करने के लिये जिन पारंपरिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है उसकी आधुनिक मशीनें नए प्लांट में लगेंगी। नई टेक्नोलॉजी पर पानी का शोधन होगा, फिल्टरेशन और पानी का शुद्ध करने के नए तरीके होंगे। 128 करोड़ रुपए की लागत से दो साल में बनकर यह प्लांट तैयार होगा। नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने का काम एक जनवरी जनवरी 2019 से शुरू किया गया है। जलकल महाप्रबंधक एसके वर्मा के मुताबिक नए प्लांट से पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।

पानी को स्टोर करने वाला जलाशय भी बनेगा

जल निगम की ओर से ऐशबाग वॉटर वर्क्स परिसर में पानी स्टोर करने के लिये क्लीयर वाटर रिजर्ववायर (सीडब्ल्यूआर) बनाया जा रहा है। जिसकी क्षमता 20 हजार किलोलीटर होगी। पुराने फिल्टरों का रिनोवेशन और परिसर को खूबसूरती भी प्रदान की जाएगी।

गोमती नदी से भेजा जाने वाला रॉ-वॉटर

ऐशबाग जलकल 225 एमएलडी

बालागंज जलकल 120 एमएलडी

इन इलाकों के मिल रहा पानी

ऐशबाग जलकल -ऐशबाग(ऐशबाग, मोतीझील), राजेन्द्रनगर (नाका, चारबाग), मीराबाई मार्ग (केकेसी और आसपास), लालबाग (हजरतगंज), नरही

बालागंज जलकल -पूरा पुराना लखनऊ, बालागंज, पतंग पार्क (चौक, हुसैनाबाद), कश्मीरी मोहल्ला, ठाकुरगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें