Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ10 Urban Health Centers Selected for 2023-24 Kaayakalp Award in Lucknow

कायाकल्प अवार्ड में खुर्रम नगर पीएचसी टॉप पर

लखनऊ में 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) को कायाकल्प अवार्ड 2023-24 के लिए चुना गया है। खुर्रम नगर यूपीएचसी ने पहले स्थान पर रहते हुए टॉप किया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 Oct 2024 05:58 PM
share Share

- शहर की 10 यूपीएचसी, एएएम का कायाकल्प अवार्ड स्कीम वर्ष 2023-24 में हुआ चयन - एनएचएम ने जारी की कायाकल्प अवार्ड की सूची

लखनऊ, संवाददाता।

शहर के 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) व अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को कायाकल्प अवार्ड स्कीम वर्ष 2023-24 में चुना गया है। शहर में खुर्रम नगर अर्बन पीएचसी ने कायाकल्प अवार्ड में टॉप किया है। वहीं, प्रथम रनरअप में छितवापुर (एचपी) और द्वितीय रनरअप पीएचसी औरंगाबाद रहीं।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत शहर व ग्रामीण इलाकों में संचालित एएएम, पीएचसी का मूल्याकंन स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की टीम करती हैं। बाहर से डॉक्टरों की टीम आकर हर पीएचसी व एएएम का बारीकी से निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, सफाई, स्टाफ के आचरण आदि को परखती है। उसी आधार पर कायाकल्प अवार्ड के लिए उस एएएम या पीएचसी का चयन किया जाता है जिसमें अवार्ड मिलने पर केंद्र को धनराशि आवंटित कर प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। शहर की 10 पीएचसी, एएएम का चयन हुआ है।

सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि वर्ष 2023-24 के कायाकल्प अवार्ड में खुर्रमनगर यूपीएचसी ने लखनऊ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। उसके बाद प्रथम रनरअप में छितवापुर (एचपी) और द्वितीय रनरअप में पीएचसी औरंगाबाद रही है। इसके अलावा क्रमश: रहीम नगर यूपीएचसी, जानकीपुरम, खदरा, छितवापुर यूपीडब्ल्यूसी, जुगौली, टैगोर मार्ग, सेवा सदन और उजरियांव शामिल हैं।

खुर्रम नगर यूपीएचसी के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां रोजाना ओपीडी में 100 से 150 मरीजों को देखा जाता है। उनकी जांच कर दवाएं दी जाती हैं। पूरे परिसर को पौधों आदि से सजाया गया है। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। डॉ. धीरेंद्र के साथ प्रथम रनरअप छितवापुर एचपी की प्रभारी डॉ. गीतांजली व दूसरी रनरअप औरंगाबाद यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मनोरमा ने चयनित किए जाने पर कायाकल्प टीम व सीएमओ का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें