Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ10 percent dengue patient samples will also have to be examined in government

10 प्रतिशत डेंगू मरीज के नमूनों की सरकारी में भी करानी होगी जांच

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता10 प्रतिशत डेंगू मरीज के की सरकारी में भी10 प्रतिशत डेंगू मरीज के की सरकारी में भी10 प्रतिशत डेंगू मरीज के की सरकारी में भी10 प्रतिशत डेंगू मरीज के की सरकारी में भी10 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 Oct 2020 10:21 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताडेंगू की जांच रिपोर्ट में निजी पैथोलॉजी सेंटरों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के डेंगू पॉजिटिव 10 प्रतिशत मरीजों के नमूनों की दोबारा जांच होगी। यह जांच सरकारी संस्थान में होगी।सीएमओ ने यह आदेश सभी प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर को जारी किया है। प्राइवेट पैथोलॉजी में कार्ड तकनीक से डेंगू की जांच हो रही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग कार्ड जांच को भरोसेमंद नहीं मानता है। एलाइजा जांच को ही स्वास्थ विभाग पुख्ता मान रहा है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर को 10 प्रतिशत डेंगू पॉजिटिव नमूनों को सरकारी संस्थान में जांच के लिए भेजेंगे। इसमें कोताही बरतने वालों को खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।शहर में बढ़ रहा डेंगूडेंगू का प्रकोप लगातार शहर में बढ़ता रहा है। डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर वार्ड में अब तक आठ लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं गोमतीनगर के में बड़े पैमाने पर लोग डेंगू बुखार की जद में आ चुके हैं। जानकीपुरम, फैजुल्लागंज, अलीगंज, त्रिवेणीनगर में लगातार डेंगू बुखार फैल रहा है। फैजुल्लागंज में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के मुताबिक शनिवार को दो महिलाएं डेंगू की जद में आ गई। लगातार डेंगू के मरीज बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग उदासीन बना हुआ है। एंटी लार्वा के छिड़काव न होने से स्थिति गड़बड़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें