Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ10-Day Workshop on Mahakumbh-Themed Avadhi Songs Begins in Gomti Nagar Lucknow

सइयां कुंभ के मेला जइबै... संस्कार गीतों से भरा भक्ति भाव

गोमती नगर एसएनए में महाकुंभ पर आधारित 10 दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कलाकारों ने अवधी संस्कार गीतों की प्रस्तुति देकर भक्ति भाव से दर्शकों को सराबोर किया। कार्यशाला का आयोजन उप्र. संस्कृति विभाग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 04:39 PM
share Share

गोमती नगर एसएनए में महाकुंभ आधारित संस्कार गीतों की 10 दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई लखनऊ, संवाददाता।

महाकुंभ पर आधारित अवधी संस्कार गीतों सइयां कुंभ के मेला जइबै..., छलकै अमृत की गगरिया... की कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों में भक्ति भाव भर दिया। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को केंद्र में रखकर 10 दिवसीय कार्यशाला में तैयार गीतों की उत्कृष्ट प्रस्तुति कलाकारों गोमती नगर के एसएनए में दी।

कार्यशाला का आयोजन उप्र. संस्कृति विभाग के सहयोग से प्रतिभा दर्शन सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक सेवा संस्थान की ओर से किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों का गुलदस्ता सजाया। साहित्यकार प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने अवधी भक्ति गीतों पर प्रकाश डाला। कलाकारों में सामूहिक प्रस्तुति राम तोहरी नजरिया मा... गीत ने दर्शकों को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। सामूहिक प्रस्तुति में गंगा जमुनवां के..., झूलौ झूली ललना..., अखियां तोहार दुलहे.., हम तो गारी सुनइबै हजार.., कैसे धरु जिया धीरा हमार..., दोहरी लहर दुधनार... जैसे पारंपरिक गीतों को सुनाकर अवधी संस्कृति एवं संस्कार से दर्शकों को परिचित कराया। प्रतिभागियों ने कलाकार शिवपूजन शुक्ला के निर्देशन में गीतों को तैयार किया था।

प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में अनीता श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, सरोज, अर्चना, अमिता द्विवेदी, वंदना शुक्ला, सुमन, दीपिका मिश्रा, अलका चतुर्वेदी, रश्मि उपाध्याय, भावना शुक्ला, नीलम श्रीवास्तव, कुसुम वर्मा, उपमा पांडेय, सीमा अग्रवाल, सुमन शर्मा, रामदुलारी, अनीता शुक्ला, दीपांजलि पांडेय, पूजा अस्थाना, नूतन पांडेय, करुणा उपाध्याय, अंबुज अग्रवाल, लवप्रीत कौर, आभा जयपुरिया शामिल रही। आर्गन पर चंद्रेश पांडेय, पैड पर दीपक बाजपेई, ढोलक पर पं. अनिल महाराज ने वादन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें