खाद बोरियों के नीचे छिपा कर लाया जा रहा 10.17 कुंतल गांजा पकड़ा
लखनऊ प्रमुख संवाददाताडीआरआई यानी राजस्व आसूचना निदेशालय ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी है। ट्रक के जरिए रायबरेली मार्ग से लाए जा रहे मादक पदार्थ को अलीगढ़ में खपाया जाना...
लखनऊ प्रमुख संवाददाताडीआरआई यानी राजस्व आसूचना निदेशालय ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी है। ट्रक के जरिए रायबरेली मार्ग से लाए जा रहे मादक पदार्थ को अलीगढ़ में खपाया जाना था। मोहनलालगंज के पास स्थित सूर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से चंद कदम दूर डीआरआई की टीम ने जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ लिया। इस ट्रक से 10.17 कुंतल गांजा बरामद किया गया। गांजे को ट्रक में कंपोस्ट खाद के बोरों के नीचे छिपाकर रखा गया था।यह ट्रक यूपी 81 एएफ 0879 कोरापुर से चला था। यहां से आगे संभलपुर, अम्बिकापुर, रॉबर्ट्सगंज, मिर्जापुर, इलाहाबाद होते हुए लखनऊ पहुंचा था। मुखबिर से पक्की सूचना मिलने के बाद टीम तेजी से हरकत में आई और रायबरेली हाईवे की निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही ट्रक आता दिखा उसको रोक लिया गया। ट्रक जब्त कर लिया गया। साथ ही अलीगढ़ और हाथरस के रहने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।