किराना व्यापारी के घर से जेवर व 75 हजार रुपये उड़ाए
Lucknow News - गोसाईगंज में रविवार रात चोरों ने किराना व्यापारी रमेश के घर की दीवार फांदकर करीब आठ लाख रुपये के जेवर और 75 हजार रुपये चोरी कर लिए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज में रविवार रात चोर किराना व्यापारी के घर की दीवार फांदकर लाखों रुपये के जेवर और 75 हजार रुपये चोरी कर ले गए। व्यापारी की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोसाईगंज के सिटिकिहा निवासी किराना व्यापारी रमेश के मुताबिक शनिवार रात परिवार के लोग घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रविवार तड़के बारिश होने पर अंदर गए तो देखा कि कमरे में पूरा सामान फैला पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे करीब आठ लाख रुपये के जेवर व 75 हजार रुपये गायब थे। चोर घर के पीछे के तरफ की दीवार फांदकर घुसे थे। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।