Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊJob openings will open UP 10684 ECCE educators will be recruited on contract know salary

यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, संविदा पर होगी 10684 ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती, जानें सैलरी

  • यूपी के सभी 75 जिलों में स्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में एक-एक ईसीसीई (बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा) एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए होगी और प्रतिमाह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 25 Aug 2024 09:15 PM
share Share

यूपी के सभी 75 जिलों में स्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में एक-एक ईसीसीई (बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा) एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए होगी और प्रतिमाह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा। सेवा प्रदाता एजेंसी की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक जेम पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी।

डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इन ईसीसीई एजुकेटरों का मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। ये संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में काम करेंगे। इनके चयन के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को सदस्य तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। इस समिति को सहयोग के लिए एक उप समिति का भी गठन किया जाएगा, जो चयन प्रक्रिया एवं दक्षता प्रमाणीकरण का कार्य करेगी। जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी इस उप समिति के अध्यक्ष होंगे।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ऐसे सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे जो किसी विधि द्वारा स्थापित और यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे। आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी भी पात्र होंगे जो नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी (नर्सरी) या डीपीएसई में कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता हासिल रखते हैं। इस भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक तथा न्यूनतम 18 वर्ष से कम न हो।

 सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जो मेरिट के आधार पर तैयार की जाएगी। यह मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण योग्यता के प्राप्तांकों के प्रतिशत के योग के औसत के आधार पर प्रत्येक जिले की मेरिट लिस्ट अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें