यूपी में 1510 करोड़ से बनेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी, बोनी कपूर की कंपनी और यीडा के बीच एग्रीमेंट
- सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी आकार लेने लगी है। गुरुवार को बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच इसे लेकर कंसेशन एग्रीमेंट किया गया।

सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी आकार लेने लगी है। गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच हुआ। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति एवं आशीष भूटानी भी उपस्थित रहे। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) के तहत नोएडा के सेक्टर 21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 8 सालों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी। पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।