Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDo not make videos any incident on road give information on dial 112 DGP Prashant on an initiative campaign UP Police

राह चलते किसी घटना पर वीडियो न बनाएं, डायल-112 पर दें सूचना...यूपी पुलिस के एक पहल अभियान पर बोले डीजीपी

कई बार राह चलते हमें कोई विपत्ति में दिखता है...किसी के साथ सरेराह छेड़खानी होते दिखती है...कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होकर सड़क पर तड़पता रहता है...संदिग्ध वस्तु दिखती है..पर हम सब कन्ट्रोल रूम-112 पर फोन करने से बचते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताMon, 12 Aug 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

कई बार राह चलते हमें कोई विपत्ति में दिखता है...किसी के साथ सरेराह छेड़खानी होते दिखती है...कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होकर सड़क पर तड़पता रहता है...संदिग्ध वस्तु दिखती है..पर हम सब कन्ट्रोल रूम-112 पर फोन करने से बचते हैं। मन में डर रहता है कि कौन पुलिस के झंझट में पड़े। कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे..। नागरिकों के मन से यही डर खत्म करने के लिए यूपी-112 ने सोमवार को अभियान ‘एक पहल’ की शुरुआत की। इसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी को विपत्ति में फंसा देखकर नागरिक बिना डर व हिचक के 112 नम्बर डायल कर सूचना दें। सूचना देने वाले को पुलिस कतई परेशान नहीं करेगी और न ही उसे कहीं बुलाया जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि नागरिकों की ऐसी छोटी सी सूचना भी किसी की जिन्दगी बचा सकती है। कोई बड़ी घटना होने से बच सकती है। इसलिये पुलिस को सूचना देने में डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ लोकेशन के लिये फोन कर सकती है, बस इससे ज्यादा कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।

अनदेखा न करें, अगर कुछ गलत दिखे

एडीजी-112 नीरा रावत ने कहा कि अक्सर लोग सड़क पर कुछ गलत देखते हैं तो उसका वीडियो बनाने लगते हैं लेकिन पुलिस को सूचना नहीं देते है। आपके सामने अगर किसी से छेड़खानी हो रही है...या कोई अन्य विपत्ति में दिखता है तो तुरन्त 112 नम्बर डायल कर सूचना दे। इस जागरुकता को बढ़ाने के लिये ही इस अभियान पहल की शुरुआत की गई है। इस मौके पर एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी एन. रविन्दर, एडीजी बीके सिंह, डीआईजी शहाब राशिद खान, एसपी विजय ढुल, निधि सोनकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें