Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBJP leaders are made SP Congress loaders are made om Rajbhar lashed out at opposition what did he say about Mayawati

भाजपा में बनाए जाते हैं लीडर, सपा-कांग्रेस में बनते हैं लोडर, विपक्ष पर बरसे राजभर, मायावती को लेकर क्या बोले?

  • ओम प्रकाश राजभर ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भाजपा ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस में तो सिर्फ लोडर बनाए जाते हैं, इन पार्टियों ने कभी किसी को लीडर नहीं बनाया। मंत्री

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 Aug 2024 05:29 PM
share Share

मथुरा के भाजपा विधायक द्वारा मायावती पर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गर्माती जा रही है। एक दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मायावती के पक्ष में बोलते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किया। बसपा ने भी अखिलेश के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा को घेरा। पक्ष-विपक्ष के इस विवाद में अब योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी एंट्री कर दी है। ओम प्रकाश राजभर ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भाजपा ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस में तो सिर्फ लोडर बनाए जाते हैं, इन पार्टियों ने कभी किसी को लीडर नहीं बनाया। 

मंत्री ओपी राजभर यहीं पर नहीं रुके। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक द्वारा मायावती पर दिए गए बयान पर राजभर ने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसने मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की। संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को भी नेता बनाया। उन्होंने कहा, भाजपा ने ओम प्रकाश राजभर को भी नेता बनाया। सपा और कांग्रेस में लीडर नहीं लोडर बनाए जाते हैं।

कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेस गठबंधन से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल

सुभासपा अध्यक्ष प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का नेशनल कांफ्रेंस पार्टी से गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ये लोग जम्मू-कश्मीर में एससी एसटी को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि क्या उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करेगी? रविवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35-ए की बहाली के जरिए जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के दौर में धकेलने के नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रस्ताव का समर्थन करेगी?

राजभर ने अमित शाह के बयान को सौ फीसदी सही बताया

राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र किया और कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया है, वह 100 फीसदी सच है। देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान उन्होंने पिछड़ी जातियों के कितने लोगों को भागीदारी दी? कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस दल के नेताओं ने एससी-एसटी और मुस्लिम समाज के लोगों का वोट लिया, लेकिन जब भागीदारी की बात आती है तो वे इस मामले में चुप हो जाते हैं। राजभर ने कांग्रेस पर अलगाववाद का आरोप लगाया। कहा कांग्रेस हमेशा ही अलगाववाद की राजनीति करती आई है।

विपक्ष के झूठ से पर्दा उठाने के लिए आठ सितंबर से रैलियां

ओम प्रकाश ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलने का ठेका ले लिया है। हम उनके झूठ के बारे में लोगों को बताने का काम करेंगे। इसके लिए जगह-जगह रैलियां करेंगे। यह रैलियां यूपी के अंबेडकरनगर से आठ सितंबर को शुरू होकर 28 फरवरी को बिहार के नवादा जिले में समाप्त होंगी। राजभर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह से एक्शन मोड में चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें