Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBig action by UP government Nine officers Noida Greater Noida and Yamuna Development Authority suspended

यूपी सरकार का बड़ा एक्शन: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारी सस्पेंड

  • यूपी सरकार ने तबादला आदेश के बावजूद नए तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं होने पर नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार रात को सस्पेंड कर दिया और तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Dinesh Rathour लखनऊ। भाषाSat, 31 Aug 2024 10:29 AM
share Share

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण को यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी सरकार ने तबादला आदेश के बावजूद नए तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं होने पर नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार रात को सस्पेंड कर दिया और तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यूपी के प्रमुख औद्योगिक सचिव अनिल कुमार सागर ने ये आदेश जारी किए। प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, तीनों प्राधिकरण के ये अधिकारी बीते कई वर्षों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण में ही थे और कुछ अधिकारियों का कई बार तबादला किया गया लेकिन वे अपने नए तैनाती स्थल पर हाजिर नही हुए।

बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें नोएडा विकास प्राधिकरण के विधि अधिकारी नरदेव, निजी सचिव विजेंद्र पाल सिंह कोमार, सहायक प्रबंधक यूसुफ फारूक, सहायक विधि अधिकारी सुशील भाटी, प्रबंधक सुमित ग्रोवर एवं लेखाकार प्रमोद कुमार तथा यमुना विकास प्राधिकरण के प्रबंधक अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं प्रबंधक विजय कुमार बाजपेई शामिल हैं। इनके अलावा नोएडा प्राधिकरण के तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें