Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBangladeshi reached Lucknow airport to catch flight to Bangkok police arrested him during checking

बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा बांग्लादेशी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन से इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फर्जी कागजों के साथ पश्चिम बंगाल हुगली के पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा बांग्लादेशी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन से इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फर्जी कागजों के साथ पश्चिम बंगाल हुगली के पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था। चेकिंग के दौरान धरे गए यात्री के बारे में इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक हफ्ते पहले बैंकॉक की फ्लाइट से आए एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया था। उसने एमपी के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।

शिमुल बरुआ ने आशीष के नाम से हासिल किया पासपोर्ट

इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि शुक्रवार को बैंकॉक जाने वाली थाई एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-147 पकड़ने के लिए एक यात्री इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचा। चेकिंग के दौरान आरोपी ने हुगली सिंगुर जालाघाट निवासी आशीष राय नाम का भारतीय पासपोर्ट दिया। जिसे चेक करने पर गड़बड़ी नजर आई। संदेह के आधार पर आशीष राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके सामान की तलाशी लिए जाने पर बांग्लादेश चट्टोग्राम शिलघाटा के पते पर बना एक पासपोर्ट मिला। बांग्लादेशी पासपोर्ट मिलने पर आरोपी ने अपना नाम शिमुल बरुआ बताया।

एजेंट ने उपलब्ध कराया आधार कार्ड

आरोपी बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आया था। जहां एजेंट की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया। शिमुल ने पुलिस को बताया कि एजेंट ने ही हुगली के पते पर आशीष राय के नाम से उसका आधार कार्ड बनवाया था। जिसकी मदद से पासपोर्ट तैयार हुआ। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर ने बताया कि शिमुल टूरिस्ट वीजा पर बैंकाक जा रहा था।

एक हफ्ते पहले भी पकड़ा गया था बांग्लादेशी

एक सप्ताह पूर्व भी इमीग्रेशन अधिकारियों बांग्लादेशी नागरिक शुभ्रोनिल को पकड़ा था। जो बैंकॉक से आई एयर एशिया की फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा था। शुभ्रोनिल ने भी पश्चिम बंगाल के एक एजेंट से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें