Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAttempt hack constable recruitment exam failed 30 percent candidates left exam on first day

UP Police Constable Exam: सेंधमारी की कोशिश नाकाम, पहले दिन 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी सिपाही भर्ती परीक्षा पहले दिन शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। पर्चा लीक करने का प्रयास किया गया लेकिन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की वजह से ऐसा नहीं हो सका। पहले दिन की दोनों पालियों में करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Aug 2024 09:03 PM
share Share

यूपी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी सिपाही भर्ती परीक्षा पहले दिन शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। पर्चा लीक करने का प्रयास किया गया लेकिन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की वजह से ऐसा नहीं हो सका। पहले दिन की दोनों पालियों में करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 67 जिलों के 1174 परीक्षा केन्द्रों में 61 अभ्यर्थी संदिग्ध पाये गये। इनके बारे में पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। आगरा, महाराजगंज, रायबरेली से एक-एक और गोरखपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण होगा।

महाराजगंज में जूते के अंदर दो डिवाइस छिपाकर लाये अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर में बायोमेट्रिक मिलान में गड़बड़ी सामने आने पर एक अभ्यर्थी भाग निकला। इसके अलावा कुछ जगह फोटो मिलान नहीं हुआ तो कहीं पर जन्मतिथि गलत निकली। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई है जबकि परीक्षा में पर्चा लीक करने के प्रयास में चार लोग हिरासत में लिये गये हैं। इनके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।

छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

पुलिस भर्ती बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, पहली पाली में तीन लाख 21 हजार 265 और दूसरी पाली में तीन लाख 27 हजार 167 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। पहले दिन नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थियों में से आठ लाख 19 हजार 600 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इनमें से छह लाख 48 हजार 435 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले ही अभ्यर्थियों के आधार कार्ड के सत्यापन के दौरान करीब 20 हजार परीक्षार्थियों को संदिग्ध बताया था। इन सभी को परीक्षा केन्द्र ढाई घंटे पहले पहुंचने को कहा गया था ताकि इनका केन्द्र पर ही सत्यापन हो सके। पहली पाली मं 32 और दूसरी पाली में 29 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले। इनमें किसी का आधार कार्ड का डाटा मूल डाटा से मेल नहीं खाया तो किसी का नाम व फोटो गलत निकली। इनके बारे में पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है।

उम्र कम दिखाकर परीक्षा देने आया अभ्यर्थी

कानपुर के डीएवी इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी के खिलाफ अपनी जन्मतिथि गलत दिखाने की एफआईआर करायी गई है। इस अभ्यर्थी के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई कि मथुरा के इस अभ्यर्थी ने दो बार हाई स्कूल परीक्षा दी है। दोनों बार उसने अलग-अलग जन्म तिथि दर्ज करायी थी। पुलिस मुख्यालय ने इसका संज्ञान लेते हुए कानपुर स्थित इस परीक्षा केन्द्र पर सूचना भेजी। सूचना सही निकलने पर अभ्यर्थी के खिलाफ केन्द्र प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करा दी है।

जूते में डिवाइस लेकर आया अभ्यर्थी गिरफ्तार

महराजगंज के डॉ. भीमराव आम्बेडकर महाविद्यालय केन्द्र पर दूसरी पाली में हरियाणा के भिवानी निवासी योगेश की हरकत डयूटी पर तैनात लोगों को संदिग्ध लगी। उन्होंने उसकी ठीक से तलाशी ली तो उसके जूते में दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस छिपाकर रखी हुई थी। योगेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है।

फिंगर प्रिन्ट नहीं मिले तो भाग निकला

गोरखपुर के बांसगांव में बायोमीट्रिक का मिलान सही न मिलने पर एक अभ्यर्थी से पूछताछ की गई। उसके बारे में केन्द्र प्रभारी ने पुलिस को सूचना देने को कहा, इस बीच ही वह मौका पाकर वहां से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गोरखपुर में ही राजघाट के पास परीक्षा केन्द्र पर एक अभ्यर्थी की फोटो के मिलान में कुछ कमी निकली। इस पर उसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। हालांकि इस अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई थी।

लापरवाही में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने में एसडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। ये लोग नियत डयूटी स्थल पर मौजूद नहीं मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें