डिलीवरी ब्वॉय मर्डर में ट्विस्ट, फ्लिपकार्ट ने गजानन को नौकरी से निकाला था, भरत का शव उसी के बैग में भरा
- कैश ऑन डिलीवरी सर्विस के तहत डेढ़ लाख कीमत के दो मोबाइल फोन घर पर मंगवाकर फ्लिपकार्ट के डिलीवर ब्वॉय भरत साहू की हत्या के केस में बदला लेने का ट्विस्ट आ गया है। हत्या का आरोपी गजानन एक साल पहले तक फ्लिपकार्ट में ही काम करता था और दो लाख रुपए गबन के आरोप में नौकरी से निकाला गया था।
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू की कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाए गए डेढ़ लाख के दो फोन लेकर हत्या करने के मामले में बदले का ट्विस्ट आ गया है। पुलिस जहां एक तरफ भरत साहू के शव को इंदिरा नहर में खोज रही है वहीं दूसरी तरफ आरोपी गजानन की तलाश में चार-चार टीम लगाई गई है। पुलिस को अब तक वो 31 आइटम भी नहीं मिले हैं जिनकी डिलीवरी गजानान को फोन देने के बाद भरत करता। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि भरत साहू की हत्या का आरोपी गजानन एक साल पहले तक फ्लिपकार्ट कंपनी में ही काम करता था। कंपनी ने गजानन को गबन के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि आरोपित गजानन ने भरत साहू के ही पिट्ठू बैग को पहले खाली किया और उसी बैग में भरत का शव ठूंसकर भरा। गजानन ने इसके बाद बैग को एक बोरे में डालकर उस पर रस्सी बांध दी थी। इसके बाद उसने अपने दोस्त आकाश को बुलाया और कार में शव को डालकर इंदिरा नहर के पास गया और नहर में फेंक दिया। सीसीटीवी में भरत डिलीवरी बैग को पीठ पर लादकर बाइक से जाता दिखा है। पुलिस ने कई जगह से उसकी सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है।
भरत के डिलीवरी बैग के 31 आइटम भी लापता
फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि भरत साहू बैग में कुल 49 आइटम लेकर डिलीवरी देने के लिए निकला था। उसने 18 सामान डिलीवर भी कर दिए थे। लेकिन बचे हुए 31 आइटम का कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस को अभी तक गायब आइटम का पता नहीं चला है। पुलिस उनका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। मुख्य आरोपी गजानन का सहयोगी आकाश तो पकड़ा गया है लेकिन वो खुद फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही भरत के साथ गायब हुए बाकी आइटम का सुराग मिले।
गजानन को दो लाख गबन के आरोप में फिल्पकार्ट ने नौकरी से निकाला था
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि गजानन साल भर पहले फ्लिपकार्ट कंपनी में ही नौकरी करता था। उसे कंपनी के दो लाख रुपए गबन करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था। कंपनी गजानन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में थी लेकिन उसकी बहन ने अपनी गारंटी पर समझौता करा दिया था।
कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर फ्लिपकार्ट ब्वॉय के लिए काल बना, डेढ़ लाख का फोन लेकर मार डाला
गजानन की बहन गबन के रुपयों का किस्तों में भुगतान कर रही थी। पुलिस को आशंका है कि नौकरी जाने और बहन द्वारा पैसा चुकाने की खुन्नस में गजानन ने इस वारदात को अंजाम दिया हो। पुलिस सभी बिंदुओं की तफ्तीश कर रही है।