Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover was heartbroken by death his girlfriend he committed suicide jumping front train short love story ended few hours

प्रेमिका की मौत से टूट गया प्रेमी, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, चंद घंटों में खत्म हो गई छोटी सी लव स्टोरी

  • संभल में तीन साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी का चंद घंटों में दुखद अंत हो गया। परिजनों के जबरन रिश्ता तय करने से आहत युवती ने तेजाब पीकर जान दे दी। प्रेमिकी की मौत से प्रेमी इस कदर टूट गया कि उसने भी मौत का रास्ता चुन लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, चन्दौसी (संभल)।Sat, 5 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की मौत से टूट गया प्रेमी, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, चंद घंटों में खत्म हो गई छोटी सी लव स्टोरी

यूपी के संभल में तीन साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी का चंद घंटों में दुखद अंत हो गया। परिजनों के जबरन रिश्ता तय करने से आहत युवती ने तेजाब पीकर जान दे दी। प्रेमिकी की मौत से प्रेमी इस कदर टूट गया कि उसने भी मौत का रास्ता चुन लिया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक साथ दो मौतों से गांव सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों से लेकर गांव वाले तक कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती का गांव के ही एक युवक से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों काफी समय से छिप-छिप कर कर मिल रहे थे। इसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने उस पर बंदिशें लगाना शुरू कर दी। हाल ही में उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। साथ ही युवती की गोद भराई की रस्म भी कर दी गई। इससे आहत युवती ने शुक्रवार रात घर में रखा तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे चंदौसी के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां हालत गंभीर होने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजन सुबह उसका शव गांव ले आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। युवती के परिजन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहे है, लेकिन जब इसकी जानकारी प्रेमी को हुई तो वह बुरी तरह टूट गया। युवक शनिवार सुबह सात बजे घर से निकलकर चंदौसी - मुरादाबाद रेलवे मार्ग पर गुमथुल स्टेशन से आगे पहुंच गया। इस दौरान सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चन्दौसी की तरफ से अलीगढ़ -गजरौला पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। युवक ट्रेन के आगे कूद पड़ा। उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतक के परिजन थाना बनियाठेर पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंच गए। मौके पर ग्रामीणों की भी खासी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण दोनों के प्रेम प्रसंग के चर्चा दबी जुबान से कर रहे थे। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या किए जाने की बात सामने आयी है। प्रेम प्रसंग की भी बात कही जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें