Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lover committed suicide after killing his girlfriend in Pratapgarh

प्रेमिका की हत्या के बाद आशिक ने खुद को गोली से उड़ाया, 5 दिन पहले ही युवती की हुई थी शादी

प्रतापगढ़ में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। युवक के इस कदम से क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। 5 दिन पहले ही युवती की शादी किसी और लड़के के साथ हुई थी।

Pawan Kumar Sharma प्रतापगढ़, भाषाTue, 19 Nov 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक आशिक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। उसकी इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले ही युवती की शादी हुई थी।

ये घटना कोंहडौर क्षेत्रके मदाफरपुर बाजार का है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि सिंगाठी गांव के रहने वाले 24 साल के उदयराज वर्मा का ननिहाल में रहने वाली 22 साल की ज्योति वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पहले ही ज्योति की शादी किसी और के साथ हो गई थी। इसी बात से उदयराज नाराज चल रहा था। मंगलवार की सुबह ज्योति खेत में गई थी जहां घात लगाए बैठे उदयराज ने उसको गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ज्योति को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उदयराज का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि संभवत: उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस साक्ष्य संकलन कर विधिक कार्रवाई कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सुपारी देकर पत्नी ने पति की कराई हत्या

उधर, इटावा जिले के ऊसराहार इलाके में सुपारी देकर सिक्योरिटी गार्ड पति की हत्या कराने के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सुपारी लेने वाले की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मनोज को अपनी पत्नी अंजली ओर राहुल के रिश्तों की जानकारी होने पर मनोज ने छह माह पहले शराब पीकर अपनी पत्नी के सामने राहुल को लेकर नाराजगी जताते हुए निपटाने की बात कही जिसके बाद मनोज की पत्नी ने अपने पति की हत्या का खाका तैयार किया और हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें