प्रेमिका के सामने पेड़ पर चढ़ा प्रेमी, चुनरी छीनकर लगा ली फांसी, रात भर शव से लिपटकर रोती रही युवती
- सहारनपुर के गांव बारूगढ़ में शनिवार रात झगड़ा होने पर प्रेमिका के सामने ही युवक ने उसकी चुनरी से फंदा लगाकर पेड़ से लटकर जान दे दी। युवती ने अपने प्रेमी के शव को पेड़ से उतारा और रात भर युवती शव के पास बैठकर रोती रही।

यूपी के सहारनपुर के गांव बारूगढ़ में शनिवार रात झगड़ा होने पर प्रेमिका के सामने ही युवक ने उसकी चुनरी से फंदा लगाकर पेड़ से लटकर जान दे दी। युवती ने अपने प्रेमी के शव को पेड़ से उतारा और रात भर युवती शव के पास बैठकर रोती रही। युवती ने ही फोन पर प्रेमी द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी उसके परिजनों दी। पुलिस ने युवती से पूछताछ भी की। दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। दोनों के परिजनों के बीच दो सप्ताह पूर्व पंचायत भी हुई थी। परिजन दोनों के रिश्ते से नाखुश थे।
पुलिस के मुताबिक गांव बारूगढ़ निवासी समरेज (25 वर्ष) पुत्र हामिद का पास स्थित गांव कुरड़ीखेड़ा निवासी दूसरे समुदाय की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी, लेकिन वह दोनों के संबंध से सहमत नहीं थे। इस बात को लेकर दो सप्ताह पूर्व दोनों के परिजनों और समाज के लोगों के बीच पंचायत भी हुई थी, जहां युवक को युवती से थप्पड़ भी लगवाए गए थे। मगर इसके बाद भी दोनों लगातार बात करते रहे। शनिवार रात 11 बजे समरेज ने युवती को फोन कर गांव के बाहर बुलाया और बाइक पर बैठाकर बारूगढ़ स्थित एक खेत में ले गया, जहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
पुलिस जांच सामने आया कि विवाद होने के बाद युवती ने युवक द्वारा दिया गया फोन उसे वापस कर घर के लिए चलने लगी, जिस पर युवक को गुस्सा आ गया। उसने युवती की चुनरी छीन ली और आत्महत्या करने की बात कहने लगा। युवती के नहीं रूकने पर युवक ने पेड़ पर चढ़कर चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। युवक की चीख सुनकर युवती वापस प्रेमी के पास दौड़ पड़ी। युवती ने ही युवक को पेड़ नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रातभर युवती अपने प्रेमी के शव के पास बैठी हुई रोती-बिखलती रही।
रविवार सुबह युवती ने ही युवक के परिजनों को फोन कर समरेज द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी। इसका पता लगते ही युवक के परिजनों को कोहराम मच गया। परिजन और थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और परिजनों ने देखा कि युवती शव से लिपटकर रो रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा। इसके साथ ही युवती से पूछताछ की गई। उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। युवती से पूछताछ के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है। जांच पता लगा कि युवक और युवती के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।