प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, बातचीत के दौरान गोली मारकर दी हत्या, फिर खुद कनपटी पर तमंचा रखकर किया फायर
- कन्नौज में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या किसी और न नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की। इसके बाद खुद भी कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया। प्रेमी को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा से कानपुर रेफर किया गया है।
यूपी के कन्नौज में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या किसी और न नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की। इसके बाद खुद भी कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया। प्रेमी को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा से कानपुर रेफर किया गया है। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। पूरा मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव खानपुर का है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के अनुसार गांव निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र अखिलेश राजपूत और विशुनगढ़ रोड स्थित रामलीला मैदान के पास की रहने वाली 17 वर्षीय पायल पुत्री ब्रजेश शाक्य के बीच प्रेम प्रसंग था।
दोनों क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे। एसपी के अनुसार रविवार शाम आकाश ने फोन कर पायल को लक्षीराम नगला गांव के बाहर रंधीरपुर मार्ग पर लगे एक नलकूप के पास बुलाया। युवक बाइक से और युवती साइकिल से मिलने पहुंची। बातचीत के दौरान युवक ने युवती की कनपटी में तमंचे से गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती के मरते ही युवक ने खुद की कनपटी पर तमंचा सटाया और चला दिया। उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने सुनी गोली की आवाज
फायरिंग की आवाज सुन जब ग्रामीण नलकूप के पास पहुंचे तो पायल का शव पड़ा हुआ था, जबकि आकाश बेहोश पड़ा था। दोनों की कनपटी से खून निकल रहा था। फोरेंसिक टीम को युवती के शव के पास तमंचा व एक जिंदा कारतूस के अलावा दो खोखा कारतूस मिला। आकाश को सौ शैय्या अस्पताल से मेडिकल कालेज तिर्वा ले जाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया।