ठेकेदार ने पहचान छिपा तलाकशुदा महिला का किया यौन शोषण, धर्म बदलने का बनाया दबाव
- आरोप है कि महिला गर्भवती हो गई तो ठेकेदार ने उसका गर्भपात करा दिया। बाद में महिला के सामने ठेकेदार की असली धार्मिक पहचान उजागर हो गई। पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। इस पर महिला ने विरोध जताया तो ठेकेदार ने महिला से 5 लाख रुपयों की डिमांड की और धर्म परिवर्तन करने का का दबाव बनाने का आरोप लगाया।
Love Jihad in Kanpur: यूपी के कानपुर में लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादानगर स्थित एक फैक्ट्री के ठेकेदार ने अपने निकाह की बात छिपाकर नाम बदलते हुए अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दूसरे समुदाय की तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा दिया। दोनों के बीच पहचान हो गई तो ठेकेदार ने महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। वह अक्सर महिला को होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए।
आरोप है कि महिला गर्भवती हो गई तो ठेकेदार ने उसका गर्भपात करा दिया। बाद में महिला के सामने ठेकेदार की असली धार्मिक पहचान उजागर हो गई। यह भी पता चल गया कि वह पहले से शादीशुदा है। इस पर महिला ने विरोध जताया तो ठेकेदार अक्रामक हो गया। उसने महिला से पांच लाख रुपयों की डिमांड की और धर्म परिवर्तन करने का का दबाव बनाने का आरोप लगाया। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने एडीसीपी महिला अपराध को आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़ें: एचआईवी की बात छिपा पीड़ित बेटी से करा दी शादी, बीमार हुई तो रिश्ता टूटा; अवसाद में पति
कानपुर के बर्रा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि वह दादानगर स्थित फैक्टरी में दूसरे समुदाय के ठेकेदार के साथ काम करती है। ठेकेदार ने उसे अपना नाम हिन्दू बताया था। वह उसे घंटाघर स्थित होटलों में ले गया और संबंध बनाए। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इस बीच उसके शादीशुदा होने और मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया।
यह भी पढ़ें: गुड न्यूज: यूपी के इन दो जिलों को भी मिल सकेगा वंदे भारत का तोहफा, रेल मंत्री ने मंगवाई रिपोर्ट
आरोपी ठेकेदार की पत्नी ने भी पीटा, पुलिस ने कराया समझौता
महिला का कहना है कि वह अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर ठेकेदार की पत्नी से मिली थी। लेकिन ठेकेदार की पत्नी ने उसके भाई तीन भाइयों के साथ मिलकर उसे दादानगर के पास पीटा। इसके बाद वह थाने पहुंची। वहां अपने साथ ही पूरी घटना की शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कड़ा ऐक्शन लेने की बजाए पांच दिसंबर को पुलिस ने जबरन समझौता करा दिया। समझौते के बाद भी ठेकेदार की ज्यादतियां खत्म नहीं हुई हैं। आरोपी अब महिला से पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। एडीसीपी ने इस मामले में नौबस्ता पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने और जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।