Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़look out notice against 19 criminals of this district of up 2 surrendered

यूपी के इस जिले के 19 अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस, 2 ने किया सरेंडर

  • 19 अपराधियों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है। इनमें से तीन को पिछले साल तक पकड़ने में कामयाब मिली और 2 ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। भारतपोल पोर्टल से अब इन आरोपितों की रियल टाइम जानकारी जुटाने में पुलिस को मदद मिलेगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विवेक पांडेय, गोरखपुरSun, 19 Jan 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on

Look out notice against criminals: देश में अपराध कर विदेश भाग जाना अब आसान नहीं है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को विदेशों से पकड़कर लाने का इंतजाम कर लिया है। यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस ने विदेश में छिपे अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वांछित 19 लोगों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है। इनमें सेतीन को पिछले साल तक पकड़ने में कामयाब मिली और दो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। भारतपोल पोर्टल से अब इन आरोपितों की रियल टाइम जानकारी जुटाने में पुलिस को मदद मिलेगी। एक देश से दूसरे देश में यात्रा के अलावा अगर वे कहीं पकड़े जाते हैं तो उन्हें पुलिस आसानी से ट्रेस कर लेगी।

जालसाजी के विभिन्न मामलों में विदेश भागने वाले आरोपित की जिले में अच्छी खासी संख्या है। इनमें पासपोर्ट से जुड़ी जालसाजी के सबसे ज्यादा आरोपित हैं, जो एक से ज्यादा पासपोर्ट बनवाकर विदेश में छिपे हैं। ऐसे जालसाजों के खिलाफ दक्षिणांचल के थानों में केस दर्ज है। उनकी विवेचना इस वजह से लम्बित है, क्योंकि वे विदेश में छिपे हुए हैं। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने ऐसे जालसाजों को कानून के शिंकजे में लाने के लिए लुक आउट नोटिस जारी कराया। अब तक 19 पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

आरोपितों के विदेश में होने से 19 विवेचनाएं लंबित

गोरखपुर में क्राइम कर विदेश भागने वाले 19 आरोपितों में पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के साउथ क्षेत्र की थी। फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी थानों में केस दर्ज हैं। जिले के नार्थ इलाके से दो आरोपित पर लुक आउट तो शहर क्षेत्र के पांच आरोपितों पर लुक आउट जारी है।

दुबई भागे आरोपी के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस

रिटेल शॉप खोलने का लालच देकर लोगों से पैसे जमा करवाकर करोड़ों रुपये हड़प कर फरार एक कम्पनी के सीएमडी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है। पुलिस के अनुसार मई 2023 में मुकदमा दर्ज होने ले बाद से ही वह दुबई भाग गया है।

ये आरोपित पकड़े गए

बड़हलगंज, कोतवाली पुलिस ने देदापार निवासी अनिल कुमार शुक्ला को दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। कूटरचित पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग चुके रामेश्वर को लौटते समय दो अप्रैल को कोलकता एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया। गोला थाने में दर्ज रेप और धमकी के मामले में आरोपित बड़हलगंज के सचिन कुमार उर्फ गोलू को लुक आउट नोटिस की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। सचिन पर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से दुष्कर्म करने का आरोप था। थाना गोला में इस मामले में केस दर्ज किया गया था।

भगोड़ों की रियल टाइम जानकारी कर लेगी पुलिस

भारतपोल पोर्टल की मदद से भारत की जांच एजेंसियां विदेशी एजेंसियों के साथ इंटरपोल से कनेक्ट हो सकेंगी। भारतपोल पोर्टल सीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से कनेक्टेड है। भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई, इंटरपोल के लिए नेशनल कंट्रोल ब्यूरो की तरह काम करती है। पोर्टल पर सभी राज्यों की पुलिस, इंटरपोल से कनेक्ट हो सकेगी। इससे भगोड़े आरोपित की किसी भी देश में यात्रा के दौरान रियल टाइम जानकारी मिलेगी। अभी तक देश के किसी एयरपोर्ट पर आरोपित के लैंड करने पर लुक आउट से आरोपित गिरफ्तार होते थे लेकिन भारतपोल पोर्टल से किसी अन्य देश से भी आरोपित कहीं भाग आ रहा है या आ रहा है, तब भी पता चल जाएगा। यह पोर्टल 195 देशों से कनेक्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें