Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़location of absconding reshma of prostitution gang found police again searched hotel in gorakhpur

देह व्‍यापार गिरोह की फरार रेशमा की लोकेशन मिली, पुलिस ने फिर खंगाला होटल

  • हुक्का बार की आड़ में देहव्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाली रेशमा खान नाम की युवती का भी नाम सामने आया है। पुलिस के अनुसार किशोरी को रेशमा ही जाल में फंसाकर हुक्का बार लाई थी। इसके बाद किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 21 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
देह व्‍यापार गिरोह की फरार रेशमा की लोकेशन मिली, पुलिस ने फिर खंगाला होटल

Gorakhpur News: गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में एक बार फिर पुलिस ने जांच की है। पुलिस ने वहां पर नक्शा नजरी बनाया है। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। उधर, फरार रेशमा की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। पता चला है कि होटल मालिक की परिचित बिहार, कुशीनगर और देवरिया की नर्तकियां मोहनापुर में किराए पर रहती थीं। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो हुक्का बार की आड़ में देहव्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाली रेशमा खान नाम की युवती का भी नाम सामने आया है। पुलिस के अनुसार रामगढ़ताल क्षेत्र की किशोरी को रेशमा ही जाल में फंसाकर हुक्का बार लाई थी। इसके बाद किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, हुक्का बार संचालक मुख्य आरोपी अनिरुद्ध ओझा का दोस्त होटल मालिक अनुराग सिंह पहले सूदखोरी का धंधा करता था। इसके बाद प्रापर्टी डीलिंग, फिर अनिरुद्ध के साथ मिलकर देहव्यापार का धंधा करने लगा। शाहपुर पुलिस रविवार को फ्लाइ इन होटल और हुक्का बार में जांच पड़ताल करने गई थी। वहां जाकर बगल से सीढी ली, इसके बाद बिल्डंग में सबसे ऊपर चढ़कर जांच पड़ताल की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस टीम नक्शा नजरी बनाकर वापस चली गई।

एसपी सिटी बोले

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपितों के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही उन्हें सजा हो सके, इसके लिए साक्ष्य जुटाया जा रहा है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें