Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Like Haryana we will win UP by election to Jayant has started fielding for BJP West

हरियाणा की तरह यूपी उपचुनाव भी जीतेंगे हम, जयंत ने वेस्ट में शुरू कर दी बीजेपी के लिए फिल्डिंग

  • लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुईं यूपी की 10 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव को लेकर भाजा ने टिकटों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 12 Oct 2024 08:53 PM
share Share

लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुईं यूपी की 10 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव को लेकर भाजा ने टिकटों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। सपा पहले ही छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। इस बीच एनडीए के गठबंधन में शामिल रालोद प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भाजपा के लिए फिल्डिंग भी शुरू कर दी है। शनिवार को हापुड़ जिले के कुचेसर चौपला में महात्मा गंगा दास की स्मृति में आयोजित दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जयंत चौधरी उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त भी दिखे। उन्होंने कहा, यूपी में दस सीटों पर होने वाला उपचुनाव हरियाणा की तरह ही जीतेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गंगा दास का साहित्य के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। इसलिए संत गंगादास के जो विचार और उनका लेखन थे, उसको स्कूली व्यवस्था में पाठ्यक्रम के रूप में जोड़ने के लिए मंत्रालय के विशेषज्ञों को बुलाकर सलाह की जाएगी। जयंत चौधरी ने कहा कि हापुड़ किसानों की धरती है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि सरकार में भी है, इसलिए किसानों की धरती है और किसानों की समस्याओं पर हमेशा हमारी नजर रहती है।

किसानों को अच्छा लाभ दिलाना ही हमारा प्रयास है। उन्होंने दंगल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महात्मा गंगा दास की स्मृति में हर साल कुचेसर चौपला पर दंगल होता है। इसमें पूरे देश के खिलाड़ी शिरकत करने आते हैं। उन्होंने ओलपिंक में अंडर-19 में भारत को गोल्ड दिलाने वाली रितिका हुड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाली रितिका भी दंगल में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची हैं।

लड़कियां खेलकूद में बढ़ रहीं : रितिका हुड्डा

यहां पहुंची कुश्ती खिलाड़ी रितिका हुड्डा ने कहा कि लड़कियां खेलकूद में आगे बढ़ रही हैं। जिनक आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार वालों से अपील करती हूं कि वे उनका साथ दें। बेटी जिस फिल्ड में टेलेंट दिखाना चाहती हैं, उनको आगे बढ़ने दिया जाए। वे देश और परिवार का नाम रोशन करेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें