Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Life insurance holders money will be saved from sinking new system implemented in all insurance companies

जीवन बीमाधारकों का डूबने से बचेगा पैसा, LIC समेत सभी जीवन बीमा कंपनियों में लागू हुई नई व्यवस्था

  • जीवन बीमा की पॉलिसी लेने वाले मुरादाबाद के करीब सवा लाख ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो पहले साल प्रीमियम चुकाने के बाद किन्हीं कारणों से दूसरे साल की किस्त नहीं चुका पा रहे थे या फिर पॉलिसी बंद कर दे रहे थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 6 Nov 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on

जीवन बीमा की पॉलिसी लेने वाले मुरादाबाद के करीब सवा लाख ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो पहले साल प्रीमियम चुकाने के बाद किन्हीं कारणों से दूसरे साल की किस्त नहीं चुका पा रहे थे या फिर पॉलिसी बंद कर दे रहे थे। ऐसे सभी लोगों का पैसा अब डूबने से बच जाएगा। पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर पहले प्रीमियम के तौर पर जमा कराई गई धनराशि उन्हें वापस मिल जाएगी।

मुरादाबाद में एलआईसी की रामगंगा विहार शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि आईआरडीए द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप सभी जीवन बीमा कंपनियों में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिसके मुताबिक जीवन बीमा की पॉलिसी लेने पर पहला प्रीमियम चुकाने के बाद ही पॉलिसी को बंद कर देने का विकल्प होगा। पहले दो साल की किस्त चुकाने के बाद ही पॉलिसी बंद कर पाने की अनुमति थी। जो बीमाधारक पहले साल का प्रीमियम चुकाने के बाद दूसरी किस्त नहीं दे पाते थे। उनके उस प्रीमियम की धनराशि डूब जाती थी।

पॉलिसी के मेच्चोर होने के समय यह धनराशि उन्हें वापस नहीं मिल पाती थी। दो साल की किस्त चुका पाने की स्थिति में ही पॉलिसी की परिपक्वता होने पर यह धनराशि मिलने का प्रावधान था। मुरादाबाद में जीवन बीमा के करीब बीस फीसदी पॉलिसी धारकों की तरफ से पहले साल प्रीमियम चुकाने के बाद इसकी दूसरी किस्त जमा नहीं करने का रुझान सामने आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें