जिस काम के लिए मार पड़ी वही बन गया वरदान, कमाल हैं बाएं हाथ से कमाल करने वाले
सफलता की कसौटी पर देखें तो बाएं हाथ वाले राजनेता, अभिनेता, पेंटर, डॉक्टर या फिर क्रिकेटर, सभी हिट दिखते हैं। गोरखपुर में भी बाएं हाथ वालों का हर क्षेत्र में डंका बज रहा है।
Left handers day: चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों की माने तो 100 से बमुश्किल सात से दस व्यक्तियों का बायां हाथ ज्यादा सक्रिय होता है। लेकिन सफलता की कसौटी पर देखें तो बाएं हाथ वाले राजनेता, अभिनेता, पेंटर, डॉक्टर या फिर क्रिकेटर, सभी हिट दिखते हैं। गोरखपुर में भी बाएं हाथ वालों का हर फील्ड में डंका बज रहा है।
सांसद रवि किशन ज्यादातर महत्वपूर्ण काम बाएं हाथ से करते हैं। वे स्वीकारते हैं कि ‘जब छोटे थे और परिवार के साथ भोजन पर होते थे तो उन्हें पिता से बाएं हाथ से खाना खाने पर कई बार मार पड़ी। बाएं हाथ से हर काम करने की आदत नहीं छूटी। पिता जिस कमी के लिए मारते थे, वह वरदान है।’ सफलता बाएं हाथ वाले रवि किशन के कदम चूम रही है। संसद में सर्वाधिक सक्रिय सांसदों में शुमार रवि किशन का दखल रुपहले पर्दे से लेकर हर फील्ड में दिखता है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जन अशोक यादव भी बाएं हाथ से सर्जरी करते हैं। वह बताते हैं कि ‘दीपावली में दांया हाथ झुलस गया था, सिर्फ दो महीने के ब्रेक के बाद सर्जरी करने लगा।’ गोरखपुर के कौड़ीराम क्षेत्र के रहने वाले ज्वाला सिंह खुद बाएं हाथ के गेदबाज रहे हैं। उनकी कोचिंग में निखरे भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायवाल भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ज्वाला कहते हैं कि ‘बाएं हाथ का गेंदबाज हो या बल्लेबाज उसे कुछ बेनिफिट तो तत्काल मिलता हैं। बाएं हाथ का गेदबाज दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल कोण बनाता है।
बाएं हाथ के लिए ग्रहों का योग अहम! ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन का कहना है कि ज्योतिष में बाएं हाथ को लेकर विशेष नहीं है। लेकिन कई कुंडली को देखने के बाद कह सकता हूं कि किसी भी व्यक्ति के लग्न भाव में यदि शनि और केतु एक साथ हों तो उसका बायां हाथ ज्यादा एक्टिव होता है। शनि और केतु पहले से सातवें भाव के बीच होता है तो व्यक्ति का बाया अंग अधिक सक्रिय होता है।
जीन है बाएं हाथ के लिए जिम्मेदार
पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ. शिवानंद श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ शोध में वैज्ञानिकों ने पाया है कि शरीर में दुर्लभ टीयूबीबी4बी जीन एक खास तरह का प्रोटीन नियंत्रित करता है। यह जीन बाएं हाथ से काम करने वालों के शरीर में 2.7 गुना ज्यादा पाया जाता है। यह दिमाग के संतुलन के लिए जिम्मेदार होता है।
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के सर्जन डॉ. अशोक यादव का कहना है कि पढ़ाई के दौरान तो बाएं हाथ का कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिखा। लेकिन सर्जरी के लंबे कैरियर में अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि दाएं हाथ वाले सर्जन की तुलना में 20 से 25 फीसदी कम समय में सर्जरी करने में खुद को सक्षम पाता हूं।
वहीं गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल कहते हैं कि बाएं हाथ से फिल्मों में फाइट सीन असरदार दिखता है। क्रिकेट के मैदान में बाएं हाथ से गेंदबाजी का हमेशा लाभ मिला। अब तो गर्व होता है कि अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई बड़े सेलेब्रेटी मेरे जैसे बाएं हाथ वाले हैं।