Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lda report to get rid of jam proposal for expansion of lucknow metro hc gave this order

जाम से निजात के लिए LDA की रिपोर्ट, लखनऊ मेट्रो के विस्‍तार का प्रस्‍ताव; HC ने दिया ये आदेश

  • भीषण जाम से निजात के लिए लखनऊ मेट्रो का विस्तार पॉलीटेक्निक से मटियारी तक करने का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि न्यायालय ने इस पूरी रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि यह रिपोर्ट जाम की समस्या के विस्तृत कारण, भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखे बिना तैयार की गई लगती है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विधि संवाददाताSun, 24 Nov 2024 08:02 AM
share Share

Lucknow metro extension proposal: लखनऊ में अयोध्‍या रोड पर कमता चौराहे के जाम की समस्या से निजात के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपनी रिपोर्ट दाखिल की। इसमें पॉलीटेक्निक और कमता पर भीषण जाम से निजात के लिए लखनऊ मेट्रो का विस्तार पॉलीटेक्निक से मटियारी तक करने का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि न्यायालय ने पूरी रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि यह रिपोर्ट जाम की समस्या के विस्तृत कारण, भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखे बिना तैयार की गई लगती है। कोर्ट ने नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया। अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तिथि तय की है।

मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2017 की जनहित याचिका पर पारित किया। न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि शहीद पथ से कमता पर आने वाले ट्रैफिक के सर्विस लेन पर शिफ्ट हो जाने और सर्विस लेन के संकरे हो जाने से जो अव्यवस्था फैलती है, उसके समाधान की जरूरत है। न्यायालय ने कहा कि कमता चौराहे पर शहीद पथ, एयरपोर्ट पॉलिटेक्निक से अयोध्या रोड आदि का पूरा ट्रैफिक आकर मिलता है जिसकी वजह से यह चौराहा बॉटल नेक में तब्दील हो जाता है।

न्यायालय ने एलडीए को आदेश दिया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए और विस्तृत और लंबे समय तक टिकने वाले समाधान की आवश्यकता है। इस बीच न्यायालय के संज्ञान में लाया गया कि मेट्रो रेल को पॉलीटेक्निक और मटियारी चौराहे तक विस्तृत करने की योजना है। इस पर कोर्ट ने कहा कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कोई जिम्मेदार अधिकारी भी ट्रैफिक समस्या से निजात का हल तलाशने वाली कोर टीम में होना चाहिए ताकि भविष्य में मेट्रो रेल को लेकर कोई बाधा उत्पन्न ना हो। न्यायालय ने उपरोक्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए और अधिक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है।

मतदाता बनने के लिए आज बूथ पर भरें फार्म

संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद अब मतदाता सूची तैयार है। यदि आपका नाम शामिल नहीं है या पता बदल गया है या कोई अन्य संशोधन तो रविवार को अपने मतदान केन्द्र के संबंधित बूथ पर पहुंचे। दावे आपत्तियों के निस्तारण के लिए शनिवार,रविवार को विशेष अभियान के तहत आवेदन का मौका मिलेगा। इसी क्रम में विशेष अभियान के पहले दिन डीएम सूर्य पाल गंगवार ने केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि विशेष अभियान में बूथों पर बीएलओ, सुपरवाइजरों को उपस्थित रहने के निर्देश हैं। आवेदन करने वालों को मुफ्त फार्म मिलेंगे। एक जनवरी 2025 तक वयस्क हो रहे सभी नए मतदाता आवेदन कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं।

एलीवेटेड रोड का दिया था सुझाव

कमता चौराहे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए एलडीए लंबे समय से काम कर रहा है। एलडीए ने हाईकोर्ट को बताया था कि सर्वे के लिए एक नजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी है। सर्वेकर बताएगी कि जाम से कैसे निपटा जाए। जुलाई में सुनवाई के दौरान अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक से इंदिरा नहर तक एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव भी आया था। इसकी संभावनाओं पर पर एजेंसियों ने विचार किया लेकिन नतीजा नहीं निकला। जुलाई में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कमता बस अड्डे को शिफ्ट करने पर विचार करने के लिए सरकार से जानकारी मांगी थी। बीच में अंडरपास के विकल्पों के बारे में विचार करने को कहा था। मगर समाधान नहीं निकाला जा सका।

इजराइल के लिए श्रमिकों के चयन परीक्षण 26 से

आईटीआई में इजराइल के लिये श्रमिकों के चयन का परीक्षण 26 नवम्बर से तीन दिसम्बर के बीच होगा। इजराइल के प्रतिनिधियों के सामने हुनरमंद श्रमिकों को अपने-अपने काम में कौशल का प्रदर्शन करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें