Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lawyer recorded statement against MP Kangana Ranaut case of statement against farmers hearing to be held on 17th

कंगना रनौत के विरुद्ध वकील ने दर्ज कराए बयान, किसानों के खिलाफ बयान का मामला, बढ़ेंगी मुश्किलें?

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा की अदालत में दिए गए परिवाद में गुरुवार को सुनवाई हुई। परिवाद दर्ज कराने वाले वकील रमाशंकर शर्मा के बयान दर्ज हुए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, आगराThu, 26 Sep 2024 07:38 PM
share Share

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा की अदालत में दिए गए परिवाद में गुरुवार को सुनवाई हुई। परिवाद दर्ज कराने वाले वकील रमाशंकर शर्मा के बयान दर्ज हुए। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने अब गवाहों के बयान के लिए 17 अक्तूबर की तारीख नियत की है। कंगना पर किसानों के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि कंगना के बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने कहा कि मैं भी किसान परिवार से हूं। सांसद द्वारा किसानों के बारे में दिए बयान को लेकर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2024 को प्रार्थी व साथी अधिवक्ताओं ने देश के टीवी चैनलों पर सुना और देखा तथा 27 अगस्त 24 को आगरा के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ा। 

इसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के धरने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि सांसद ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत की हैं। गुरुवार को प्रार्थी के बयान दर्ज हुए। अदालत ने गवाहों के बयान के लिए 17 अक्तूबर नियत की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें