Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Law student wrote I Quit on mirror with lipstick then hanged herself she was unhappy with her doctor premi engagement

शीशे पर लिपस्टिक से लिखा आई क्विट, फिर लॉ छात्रा ने लगा ली फांसी, डॉक्टर प्रेमी की सगाई से थी दुखी

  • झांसी में डॉक्टर प्रेमी के कहीं और सगाई कर लेने से आहत एलएलबी की छात्रा ने बुधवार देर शाम घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने आईने पर लिपिस्टक से आई क्विट भी लिखा था।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झांसीThu, 10 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
शीशे पर लिपस्टिक से लिखा आई क्विट, फिर लॉ छात्रा ने लगा ली फांसी, डॉक्टर प्रेमी की सगाई से थी दुखी

यूपी के झांसी में डॉक्टर प्रेमी के कहीं और सगाई कर लेने से आहत एलएलबी की छात्रा ने बुधवार देर शाम घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने आईने पर लिपिस्टक से आई क्विट भी लिखा था। वहीं परिजनों ने डॉक्टर व उसके परिजनों पर छात्रा से मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया फाटक निवासी मोहम्मद यामीन की 23 वर्षीय बेटी दानिश आरा एलएलबी की पढ़ाई करने के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। पिता के मुताबिक करीब पांच पहले बेटी को दांत में दिक्कत हुई तो पास में रहने वाले डेंटिस्ट के पास गई। तभी से दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्त बन गए। इस बीच डॉक्टर ने बेटी से निकाह करने का वादा भी किया। दो अप्रैल को डॉक्टर ने चुपचाप दूसरी जगह सगाई कर ली। इसकी जानकारी खुद डॉक्टर ने बेटी को दी तो सदमे में आ गई।

नौ अप्रैल को डॉक्टर ने बेटी को परिजनों से बात करने के लिए घर बुलाया। आरोप है कि यहां पर उसे पीटकर धमकाया गया। यामीन के मुताबिक कुछ देर बाद डॉक्टर के पिता ने फोन कर उन्हें बुलाया। बेटी की हालत देखकर वह उसे घर ले आए। दानिश सीधे ऊपर वाले कमरे में चली गई और फांसी लगा ली। जब वह लोग ऊपर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो दानिश शव फंदे से लटक रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। यामीन का आरोप है कि पुलिस को डॉक्टर व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें