Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsYouth Attacked While Returning Home Police Register Case in Lalitpur

खेत से घर लौट रहे युवक को पीटा

Lalitpur News - ललितपुर में एक युवक को खेत से घर लौटते समय कई लोगों ने पीटा और जातिसूचक गालियाँ दी। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। एक अन्य घटना में, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 27 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
खेत से घर लौट रहे युवक को पीटा

खेत से घर लौट रहे युवक को पीटा ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरधा निवासी शिवपाल सिंह पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते रोज उसका पुत्र रविंद्र उर्फ़ छोटू राजा खेत से घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में ही विपक्षी बल्लु पुत्र मुल्ले, शोभाराम पुत्र जिजयाबाई, हरीराम पुत्र मुल्ले, राजधार पुत्र छक्के, राजेंद्र पुत्र कल्लू, बबलू पुत्र मुल्ले, राजा पुत्र खलक सिंह आदि ने उसे दबोच लिया और जमकर गाली गलौज की। विरोध पर इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों से उसको अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

--

लोहे की राड से किया हमला

ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला खरवाचपुरा में रहने वाले पुष्पेंद्र पुत्र निरपट प्रजापति ने कोतवाली महरौली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते रोज वह मड़ावरा रोड स्थित एक दुकान के सामने खड़ा था। उसी समय विपक्षी लक्ष्मण पुत्र बालकिशन कुशवाह निवासी ग्राम बमोरी बहादुर सिंह आया और बेवजह ही उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षी की इस हरकत पर विरोध जताया, तब उसने हाथ में लिए हुए लोहे की रोड से उस पर अचानक हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें