Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsWorld Cancer Day Awareness Program Highlights Cancer Prevention and Symptoms

कैंसर लाइलाज नहीं, समय पर कराएं इलाज: सीएमओ

Lalitpur News - कैंसर लाइलाज नहीं, समय पर कराएं इलाज: सीएमओ विश्व कैंसर दिवस पर सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुई जागरुकता गोष्ठी ललितपुर। विश्व कैंसर दिवस पर सीएमओ कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरTue, 4 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर लाइलाज नहीं, समय पर कराएं इलाज: सीएमओ

ललितपुर। विश्व कैंसर दिवस पर सीएमओ कार्यालय में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान कैंसर से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीएमओ मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर रोग का पता चलने से इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण वजन कम होना, कमजोरी आना, भूख कम लगना, खाना निगलने में परेशानी होना, मुंह के जख्मों का न भरना, स्तन या गर्दन में दर्द रहित गांठ बनना, मासिक धर्म के अतिरिक्त योनि से अधिक रिसाव होना, मल-मूत्र की आदतों में परिवर्तन होना आदि कैंसर के सामान्य लक्षणों में आता है। इस बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. अमित तिवारी ने बताया कि फेफड़े, मुख गुहा, स्तन व बच्चेदानी का कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसरों में शामिल हैं। जागरुकता संग इसका सही समय पर पता लगाना कैंसर मरीजों की मृत्युदर को कम करने की कुंजी है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा. सौरभ सक्सेना ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके पीछे लाइफ स्टाईल में बदलाव, प्रदूषण, तम्बाकू, शराब का सेवन आदि कारण जिम्मेदार हैं। स्वस्थ्य आहार, जीवन शैली अपना कर, नियमित रूप से व्यायाम करके, तम्बाकू शराब के सेवन से बचकर तथा नियमित चिकित्सा जांच कराकर कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। आयोजित गोष्ठी में सीएमओ कार्यालय के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें