Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsWomen s Commission Member Honors Brave Mother-in-Law for Reporting Corruption in Hospital

बहू का प्रसव कराने आई सास से लिए तीन हजार रुपये

Lalitpur News - फोटो- 5कैप्सन- शिकायत करने पर महिला को सम्मानित करती महिला आयोग की सदस्यबहू का प्रसव कराने आई सास से लिए तीन हजार रुपयेमहिला आयोग की सदस्य ने हिम्मत द

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 27 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
बहू का प्रसव कराने आई सास से लिए तीन हजार रुपये

फोटो- 5 कैप्सन- शिकायत करने पर महिला को सम्मानित करती महिला आयोग की सदस्य

बहू का प्रसव कराने आई सास से लिए तीन हजार रुपये

महिला आयोग की सदस्य ने हिम्मत दिखाने पर सास को किया सम्मानित

समस्त आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सदस्य ने दिया आश्वासन

जिला महिला चिकित्सालय में पहले भी वसूली के मामले हो चुके उजागर

ललितपुर। जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं और उनके तीमारदारों से वसूली बगैर प्रसव नहीं कराए जाते। बृहस्पतिवार को यह बात महिला आयोग की सदस्य के समक्ष साबित भी हो गयी। बहू के प्रसव को आई सास ने उनको वसूली की पूरी दस्तान सुनाई। जिसके बाद आयोग की सदस्य ने हिम्मत दिखाने के लिए महिला को सम्मानित किया।

बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस में महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने महिला जनसुनवाई की। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूता की सास सुशीला निवासी ग्राम बरखिरिया जनसुनवाई में पहुंची। सास ने चिकित्सालय स्टाफ पर बहू का प्रसव कराने के दौरान उसको डरा धमकाकर 3000 रुपये वसूलने के आरोप लगाए। आयोग की सदस्य ने शिकायत को गंभीरता से सुना और उसकी हौसलाफजाई करते हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर माला पहनकर उसका स्वागत किया। इसके बाद महिला आयोग की सदस्य जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण को पहुंची। यहां उन्होंने प्रसूता महिला से मिलकर उसका हालचाल जाना और शिकायतकर्ता उसकी सास को अपना कार्ड देकर मोबाइल नंबरों से अवगत कराते हुए कोई भी समस्या होने पर उनसे संपर्क करने के लिए कहा। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। वह इसकी पूरी जांच कराएंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें