गूंजने लगी शहनाई, होने लगे वैवाहिक कार्यक्रम
Lalitpur News - गूंजने लगी शहनाई, होने लगे वैवाहिक कार्यक्रमखरमास समाप्त होते ही सज गए जनपद के विवाह घरबाजारों में बढ़ने लगी रौनक, खरीदी जा रही सामग्रियांमड़ावरा। सूर्य
मड़ावरा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो गया। एक माह के लिए मंगलकार्यों व विवाह समारोहों पर लगा विराम हट गया है। अब विवाह समारोह की शहनाइयां गूंजने लगी हैं। मंडप सज चुके हैं। 12 मार्च तक विवाह के 29 मुहूर्त हैं। इसके बाद से फिर खरमास लगने के चलते विवाह थम जाएंगे। इसके चलते विवाह समारोह के लिए मडावरा कस्बा और आस पास के मैरिज गार्डन, बारातघर की बुकिंग जोरों पर चल रही है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी चीजों के लिए भी बुकिंग की जा रही है। जिनके यहां शादी की लग्न पड़ी है वे लोग विवाह की खरीदारी में व्यस्त हो गए हैं पं रामबाबू तिवारी के अनुसार फिलहाल सूर्य देव मकर राशि में हैं। सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस दौरान एक माह तक खरमास के चलते विवाह नहीं होंगे। जानकारों के मुताबिक शुभ कार्यों का बाजार पर असर पड़ेगा। कार्यक्रमों के लिए विभिन्न सामग्रियां खरीदी जाएंगी और आर्थिक चक्र घूमेगा। टेंट, हलवाई सहित विभिन्न व्यवसाइयों को काम मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।