Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsWeather Shift Brings Temporary Relief from Severe Cold in Madawara

सुबह की सर्दी के बाद निकली धूप से मिली राहत

Lalitpur News - सुबह की सर्दी के बाद निकली धूप से मिली राहतसड़कों, बाजारों और पार्कों में खूब दिखाई दी चहल पहलशाम को बदला मौसम, सर्द हवा से गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरनमड़ावरा

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 17 Jan 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on

मड़ावरा। जबरदस्त सर्दी के बीच शुक्रवार दोपहर को भगवान भास्कर की किरणें जमीन पर गिरने से राहत महसूस की गयी। हालांकि शाम होते होते फिर से सर्द हवाओं ने पारा गिरा दिया और जबरदस्त ठंड से लोग कांपने लगे। जगह-जगह फिर से अलाव जलाकर लोगों ने हाथ पांव सेके। भीषण सर्दी के बीच शुक्रवार को मौसम ने करवट ली। दोपहर के समय बादलों को चीरते हुए सूर्यदेव ने दस्तक दी। सर्दी से राहत मिलते ही लोग घर की छतों पर गए और काफी देर तक धूप सेंकते रहे। वहीं सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी खासी भीड़भाड़ नजर आई। लोगों ने बाजार में जरूरत की सामग्री खरीदी और धूप में खड़े होकर हंसी ठिठोली करते रहे। हालांकि शाम होते ही फिर से सर्द हवाएं चलने लगी थी। मौसम के इस रुख से लोग अपने घर गए और सर्दी से बचाव के इंतजाम किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा के चिकित्सा प्रभारी अवनीश कुमार की माने तो बदलते मौसम में बच्चों की सेहत के प्रति खास सावधानी बरतना चाहिए। इन दिनों थोड़ी सी अनदेखी नौनिहालों को बीमार कर सकती है। बच्चों को सुबह-शाम पर्याप्त गर्म कपड़ा पहनाएं। कोल्ड डायरिया से बचाव को गर्म पानी सुबह-शाम पीने को दें। बच्चों की मालिस करने के बाद तुरंत गर्म कपड़ा पहनाएं। बाजार में बिकने वाले दूषित खाद्य पदार्थ से बच्चों को दूर ही रखें। बीमारी का लक्षण दिखते ही नौनिहालों को तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराए।

सीएचसी में मरीजों की लग रही कतार

मड़ावरा। ठंड का असर लोगों के स्वास्थ पर भी दिख रहा है। शुक्रवार को सीएचसी मड़ावरा में मौसमी बीमारियों के रोगियों ने कतार लगाकर परीक्षण करवाया और दवाएं ली। सर्दी, जुकाम, बुखार, दस्त, खांसी आदि रोगों से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें