दुकानदार के साथ गाली गलौज मारपीट
Lalitpur News - दुकानदार के साथ गाली गलौज मारपीट ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला विष्णुपुरा में विष्णुपुरा निवासी ऋतिक कुमार पुत्र गौरीशंकर ने सदर कोतवाल
ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला विष्णुपुरा में विष्णुपुरा निवासी ऋतिक कुमार पुत्र गौरीशंकर ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 18 जनवरी को शाम करीब 6.30 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी मोहल्ले में रहने वाले मनीष उर्फ मंटू पुत्र हरगोविंद कुशवाहा अपने साथी आनंद कुशवाहा पुत्र मुन्ना कुशवाहा निवासी खिरकापुरा के साथ आए और दुकान में घुसकर उसके साथ जमकर गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षियों की इस हरकत पर विरोध जताया, तो उन्होंने लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया और दुकान में रखा हुआ सामान तोड़फोड़ दिया, जिससे उसका नुकसान हो गया। दबंग के इस हमले में उसके हाथ पैर में गंभीर चोटे भी आई हैं। इतना ही नहीं जब आस पास के लोगों ने बीचबचाव किया, तो उक्त दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।