पेड़ की डाल टूटने से ग्रामीण की मौत
Lalitpur News - पेड़ की डाल टूटने से ग्रामीण की मौत खेत में फसल की रखवाली करने गया था एरावनी निवासी किसानआंधी और पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गया था...

पेड़ की डाल टूटने से ग्रामीण की मौत
खेत में फसल की रखवाली करने गया था एरावनी निवासी किसान
आंधी और पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गया था ग्रामीण
ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम एरावनी में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण पर आंधी के दौरान पेड़ की टूटकर गिर गयी, जिससे वह घायल हो गए। परिजन व ग्रामीण उसको सीएचसी से जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाखलौन थाना अन्तर्गत ग्राम एरावनी निवासी 55 वर्षीय परमानंद पुत्र प्यारेलाल सोमवार शाम करीब 4.00 बजे अपने खेत पर बोई मूंग फसल की रखवाली के लिए गए हुए थे। फसल को पानी देने के साथ ही वह आम के पेड़ के नीचे बैठ गया। इस बीच अचानक पेड़ की भारी भरकम डाल टूटकर उसके ऊपर जा गिरी और वह लहूलुहान होकर बेहोश पड़ा रहा। बीती देर शाम परिजन उसको खोजते हुए खेत पर गए। यहां ग्रामीण लहूलुहान हालत में पेड़ की डाली के नीचे दबा पड़ा था। परिजन उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा गए। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उनको 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। परीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि भीषण गर्मी में फसल की रखवाली करते समय वह आम के पेड़ के नीचे बैठ गए थे। इस दौरान शाम को अचानक मौसम खराब हुआ और भीषण आंधी चलने लगी इसी आंधी में पेड़ की डाल टूटकर उनके ऊपर आ गरी और उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।