राजकीय महाविद्यालय जखौरा में सेटेलाइट कैंपस से बेहतर हुआ शिक्षण
राजकीय महाविद्यालय जखौरा में सेटेलाइट कैंपस से बेहतर हुआ शिक्षणबीए, बीएससी, बीकॉम की हो रही पढ़ाई, 400 से अधिक विद्यार्थी हो रहे लाभान्वितयोगी सरकार की
ललितपुर। योगी सरकार के निर्देश पर ललितपुर जनपद स्थित राजकीय डिग्री कालेज जखौरा का संचालन बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के सैटेलाइट कैम्पस के रूप में होने से ग्रामीण विद्यार्थियों को काफी लाभ मिला है। इस तर्ज पर अब बुंदेलखंड स्थित कई अन्य महाविद्यालयों में भी पठन पाठन शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है। ललितपुर जनपद स्थित राजकीय महाविद्यालय जखौरा में वर्ष 2022 के दरम्यान शिक्षण की शुरुआत हुई थी। वर्तमान समय में यहां बीए, बीएससी और बीकॉम के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। तीनों पाठ्यक्रमों में वर्तमान समय में 415 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जखौरा और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए यह डिग्री कॉलेज उच्च शिक्षा का एक बेहतर माध्यम साबित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 08 राजकीय डिग्री कॉलेजों को बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के सैटेलाइट कैम्पस यानि संघटक महाविद्यालय के रूप में संचालित करने की जिम्मेदारी दी है। इसका मकसद यह है कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। ललितपुर जिले के जखौरा और चित्रकूट जिले के पाही स्थित महाविद्यालयों में पढ़ाई चल रही है जबकि झांसी के कटेरा में बनकर तैयार हुए राजकीय डिग्री कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ललितपुर के जखौरा में स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के नोडल अफसर डॉ ऋषि सक्सेना ने बताया कि जखौरा डिग्री कॉलेज में इस समय बीए, बीएससी और बीकॉम में 415 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कॉलेज में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कैरियर काउंसलिंग सुविधाओं की उपलब्धता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरन्तर किया जाता है। शासन के निर्देश पर बुन्देलखंड विश्वविद्यालय इस कालेज के संचालन की जिम्मेदारी निभा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।