राजकीय हाईस्कूल को कराएं इंटरमीडिएट
राजकीय हाईस्कूल को कराएं इंटरमीडिएट प्रदेश सचिव कांग्रेस ने डीएम के समक्ष उठाया मुद्दाललितपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बलवंत सिंह र
ललितपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत की अगुवाई में कल्याणपुरा राजकीय हाईस्कूल को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट कराने के लिए मांग उठाई गई। इस संबंध में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश सचिव कांग्रेस ने बताया कि ब्लाक बिरधा अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल कल्याणपुरा में शैक्षिक सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा 9 में 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कक्षा 10 में भी 150 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। लेकिन, हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के पश्चात आस पास कोई भी सरकारी इंटर कॉलेज न होने के कारण गरीबों, किसानों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी आगे की कक्षा में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मध्यम से इस राजकीय हाईस्कूल कल्याणपुरा को उच्चीकृत करने के लिए भूमि की उपलब्धता, छात्रांकन मांगा गया था लेकिन इसके उपरांत विभाग ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट ने कहा कि राजकीय हाईस्कूल कल्याणपुरा के आस पास तोर, खिरिया छतारा, तोर टपरियन, भौंरदा, टैंनगा, झरकौन, हरपुरा, मैलवारा, खौंकरा, श्यामपुरा, कंचनपुरा टीकरा तिवारी, रमेशरा आदि कई गांव हैं। जिनके बच्चे इससे लाभान्वित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।