Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsTwo More Arrested in Multi-State Cooperative Society Scam Affecting 22 Districts in India

पुलिस को मिली एक और सफलता, दो ठग दबोचे

Lalitpur News - पुलिस को मिली एक और सफलता, दो ठग दबोचेरकम दुगनी करने का झांसा देकर एलयूसीसी में निवेश कराते थे धनललितपुर। भारत के आठ राज्यों के बाइस जनपदों में भोलेभा

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरTue, 14 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। भारत के आठ राज्यों के बाइस जनपदों में भोलेभाले लोगों का हजारों करोड़ रुपये ठगकर एलयूसीसी मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी में निवेश कराने वाले दो और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इस तरह चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या में इजाफा हो गया है। एलयूसीसी नमक मल्टी स्टेट कोआरपेरिटव सोसाइटी के शातिर ठगों ने भोलेभाले लोगों का हजारों करोड़ रुपये निवेश करवाकर फरार हो गए थे। विभिन्न स्कीमों की परिपक्वता तिथि निकलने के बावजूद जब निवेशकों को पैसा नहीं मिला तो लोगों ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के संज्ञान में आया, तो उन्होंने एसआईटी गठित करके मामले की जांच उसको सौंप दी। जिसके बाद यह मामला बहुत ही हाई प्रोफाइल निकला। इस मामले में नामजद ठगों ने प्रदेश के आठ राज्यों व बाइस जनपदों में अपना जाल बिछाकर ठगी को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने कई शातिर बदमाशों के खिलाफ इनाम घोषित करके उनको गिरफ्तार किया और जेल भेजा। वहीं फरार आरोपितों के खिलाफ भी इनामिया कार्रवाई की। पुलिस की विवेचना के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला चांदमारी निवासी भरत वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा और झांसी के शिवपुरी बाजार निवासी विशाल खुराना पुत्र अमृतलाल खुराना इस मामले में संपलिप्त पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपितों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें