युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Lalitpur News - युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशीअपने घर स्थित कमरे के भीतर घटना को दिया अंजामसाढ़ूमल। थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साढ़ूमल निवासी एक युवती ने
साढ़ूमल। थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साढ़ूमल निवासी एक युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर लौटे परिजनों ने कमरे में शव देखा और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मड़ावरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत साढ़ूमल निवासी धनीराम खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मकर संक्रांति पर धनीराम खेत गया था उसकी 18 वर्षीय पुत्री राजपाई घर पर लड्डू बना रही थी। खेत से घर वापस लौटने के बाद पिता ने राजबाई को आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर उसने कमरे को खोलना चाहा पर दरवाजा अंदर से बंद था। फिर उसने दरवाजे की दरार में टार्च की रोशनी से अन्दर झांका तो पुत्री का शव कुंदे के सबारे साड़ी से लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक राजबाई ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की वजह जानने को जांच चल रही है। मृतका दो भाई एक बहन में छोटी थी, उसने कक्षा तक पढ़ाई की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।